तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि अभी जो भी कंपनी चल रही है वहाँ श्रमिक पीस रेट में कार्य कर रहे है। श्रमिकों को कहीं भी शिफ्ट रेट पर कार्य नहीं मिल रहा है। जो पीपीई किट श्रमिक तैयार करते है उसके पीस के भी रेट सही से नहीं मिलता है। मेहनत करने के बावज़ूद श्रमिकों की पीस रेट में अच्छे से कमाई नहीं हो हो पा रही है