तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वहा एक ऐसी कंपनी है जहा वेतन और बोनस तो मजदूरों को समय से मिल जाती है परन्तु कंपनी में लेट से काम पर आने पर मजदूरों को उस दिन मुफ्त में काम कराया जाता है जिस कारण सारे मजदूर परेशान हैं।