उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से हस्मत अली की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से इक़बाल से हुई। इक़बाल 'मेरा मुखिया कैसा हो 'कार्यक्रम के तहत कहते है कि मुखिया को ऐसा होना चाहिए जो ग़रीब जरूरतमंदों तक हर एक सुविधा पहुँचाए जो उनके लिए ही है। जैसे कई सुविधा जैसे मकान की हो या राशन की ,गरीबों तक सही से सभी का लाभ पहुँचाना चाहिए। लेकिन अभी देखा जाता है कि लाभ उनको मिलता है जो संपन्न परिवार है।इन्हें राशन तो मिलती है परन्तु इसमें भी उन्हें राशन काट कर दिया जाता है।