तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रमिक से हुई। श्रमिक ने बताया कि उनका आधार कार्ड नहीं है जिस कारण वो कंपनी शिफ्ट में कार्य नहीं कर सकते है। वो अभी पीस रेट पर ही कार्य कर रहे है और पहले की तुलना में पीस रेट में कोई बदलाव नहीं आया है। ये कंपनी शिफ्ट में कार्य करना चाहते है। वैसे इन्हे पीस रेट में कार्य करने पर ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन मिल जाता है। अगर पीस रेट बढ़वाने की बात की जाए तो ठेकेदार बात को ज़ल्दी नहीं मानते है।