तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से हमारी संवाददाता की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सागर टोप्पो से हुई। सागर ने बताया कि लॉक डाउन के बाद भी काम के पीस रेट वही है जो पहले थे। उनके अनुसार कंपनी शिफ्ट में काम करना भी फायदेमंद है। कंपनी शिफ्ट में काम रहे या न रहे पर वेतन जरूर मिलता है एवं पीएफ ईएसआई की सुविधा भी मिलती है । परन्तु कंपनी शिफ्ट में समय निर्धारित रहता है जो समस्या बनती है वही पीस रेट वाले काम में समय नहीं देखा जाता है