तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अरुण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रमिक प्रकाश से हुई। प्रकाश ने बताया कि वो अरुलपुरम में तीन वर्ष से कार्य कर रहे है। लॉक डाउन के दौरान अरुलपुरम में रहते हुए उन्हें राशन की कोई समस्या नहीं। लॉक डाउन के दौरान काम बहुत कम हो गया था। श्रमिकों को बिना नोटिस दिए काम से निकाल दिया जाता है। प्रकाश को इसकी जानकारी नहीं है कि काम से बिना नोटिस के निकाल दिए जाने पर कम्पन्सेशन मिलता है। प्रकाश ने बताया कि ऐसे बहुत से श्रमिक है जो लॉक डाउन के दौरान अपने गांव जा कर अपना छोटा व्यवसाय चला रहे है