तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के करेकुदुर से अरुण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से शमशेर से हुई। शमशेर ने बताया कि वो 15 साल से तमिलनाडु में गारमेंट सेक्टर में काम कर रहे है। उन्हें लॉक डाउन के समय उन्हें बिना वेतन दिए बैठा दिया गया। वो शिफ्ट में ही कार्य कर रहे थे। जब बेरोज़गार वो बैठे थे तो उन्हें कंपनी से कोई सहायता नहीं मिली