तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ कुछ कंपनियों में काम मिल रहा है और कुछ में नहीं। अभी ओडिशा से जिस ट्रक में मशीनें मंगवाई गई उसी ट्रक में कुछ श्रमिकों को भी लाया गया काम के लिए। श्रमिकों से अभी तक वेतन की कुछ बात नहीं हुई। बिना नोटिस भेजे ही फ़ोन पर बात कर श्रमिकों को बुलाया गया