झारखण्ड राज्य गिरिडीह से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रवासी मजदूरों के हालात का जिक्र करते हुए सर्वेश तिवारी के साथ लाइन पर जुड़े प्रवासी मजदूर तौफीक अंसारी ने बताया कि बद से बदतर हो गई है प्रवासी मजदूरों की जिंदगी। नहीं मिल रहे काम, मेहनताना हुआ बहुत कम, अपनी जिंदगी चलाना भी हो गया कठिन। बताते हैं कि सरकार से कहीं न कहीं हुई है चूक