दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा गांव से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अक्षय कुमार से हुई। अक्षय ने बोनस के विषय में बातचीत के दौरान बताया कि श्रमिकों को जागरूक होना चाहिए कि उन्हें बोनस पाने का अधिकार है। कई ऐसी भी कम्पनियां है जो अपने श्रमिकों को बोनस नहीं देती है। एक ऐसी भी कंपनी है जो अपने श्रमिकों को कहती है कि वो बोनस तो उन्हें देगी परन्तु उनके सैलरी से वो पैसे काट लेगी। श्रमिकों में जागरूकता के अभाव के कारण कंपनी वाले उनका फ़ायदा उठाते है।