मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि चारा घोटाले में लंबे समय से जेल की सजा काट रहे राजद प्रमुख बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को आज झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। चाईबासा कोषागार मामले में उन्हें जमानत मिल गई है। साथ ही लालू यादव पर 2 लाख का जुर्माना लगाया गया है। लालू यादव को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार पर उन्हें जमानत मिली। इस मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा हुई थी।हालांकि इस मामले में जमानत मिलने के बाद भी लालू यादव जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।आपको बता दें कि उन्हें तीन मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है।