तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से मीना कुमारी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कस्तूरी से हुई। कस्तूरी ने बताया कि उनका दो साल से पीएफ कट रहा है। उनका पीएफ में पैन कार्ड व बैंक अकाउंट लिंक नहीं हुआ था। साझा मंच टीम द्वारा पीएफ अकाउंट जाँचने पर उन्हें इसके बारे मालूम पड़ा। तथा साझा मंच टीम के मार्गदर्शन के अनुसार उन्हें कंपनी से ही प्रारूप करवाना पड़ेगा