मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि बोकारो में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने किसान संगठनों द्वारा देशव्यापी आहूत बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए समर्थन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विपक्ष की अनुपस्थिति में सरकार जल्दी बाजी में मजदूर विरोधी श्रम कानून और औद्योगिक संबंध कोड बिल, सामाजिक सुरक्षा कोड बिल और व्यवसायिक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कार्य दशा जैसा कोड बिल लाकर कारपोरेट घरानों के पक्ष में पास करने जा रही हैं।