झारखंड से मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी एवं प्रवासी मजदूरों के साथ धोखा किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आज जारी बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर धीमी हुई आर्थिक गतिविधियों के बीच अपने प्रदेश वापस आए प्रवासी मजदूर अपने रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। झारखंड की ₹2400 करोड़ निवेश वाली सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी ओरियंट क्राफ्ट में ताले लग गए। जिससे हजारों युवा बेरोजगार हो गए। राज्य में निवेश को आए अरविंद मिल्स और किशोर एक्सपोर्ट्स जैसी बड़ी कंपनियां भी वापस जाने की तैयारी कर रही है।