दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से बृजमोहन सिंह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंपनी में काम करने के दौरान उनका दाहिने हाथ का चार ऊँगली कट गया था। 10 से 12 साल केस लड़ने पर भी उन्हें कोई इंसाफ नहीं मिला। उनका नौ महीने का ओवरटाइम का पैसा और एक महीने का वेतन बकाया है। उन्हें दुर्घटना मुआवज़ा भी नहीं मिला। इस पर उन्हें साझा मंच से सहयोग चाहिए। उनका हाथ का नेशनल जीटीएफएस का तीन लाख का दुर्घटना बीमा है। उनके पास भी पत्र भेजने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वहाँ से पैसे भी नहीं मिले