राजधानी दिल्ली नोयडा से कांता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि एक नेत्रहीन व्यक्ति हैं जिनका नाम रामकेश है। वे अपनी रोजी-रोटी के लिए बहुत परेशान है। वे एक कंपनी में काम करते हैं और अब कंपनी के बार-बार रामकेश जी को बुलाती है ,बातचीत करती है। कंपनी की मालकिन का कहना है कि रामकेश यह आशा छोड़ दे कि कंपनी अब वापस उन्हें काम पर रखेगी।

Comments


अधिवक्ता पदम् कुमार बताते है कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आर्डर की अवहेलना हुई है। इसकी लिखित शिकायत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास करे। नियोक्ता के साथ विवाद के विषय में पूरी जानकारी मिलने पर ही स्पष्ट रूप से समाधान बताया जा सकता है
Download | Get Embed Code

Aug. 18, 2020, 5:20 p.m. | Tags: PADAM-ADV   govt entitlements   int-PAJ   industrial work   workplace entitlements