पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि आईएमटी/मानेसर/गुरुग्राम, यानी हर जगह कम्पनियाँ कुछ श्रमिकों को लालच देकर उन्हीं से साथी श्रमिकों का शोषण कराती हैं और फूट डालो आऊर राज करो की नीति पर चलती हैं। इस स्थिति में ये सभी श्रमिकों से उनके हित में संगठन बनाकर रहने का निवेदन कर रहे हैं।