पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लगातार हो रही बारिश से मक्का-दलहन की खेती करने में बहुत परेशानी हो रही है, मोदी जी के द्वारा लद्दाख दौरा कर सैनिकों का उत्साहवर्धन करना एक प्रशंसनीय कदम है, कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत दुःख की बात है, झारखंड में तेइस सौ पंचानबे लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, काम-धंधे बंद हो जाने से जीवन-यापन काफ़ी मुश्किल हो गया है लेकिन सरकात द्वारा बाँटे जा रहे मुफ़्त राशन से किसानों को बहुत राहत है। सभी लोगों से निवेदन है कि मास्क लगाकर चलें और कोरोना के बचें।
