जिस्सर गाँव, बाड़मेर, राजस्थान से केस्साराम साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इनके गाँव में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। नरेगा में काम करने हेतु श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए भी प्रति व्यक्ति नौ सौ रुपए लिए जाते हैं। सरकारी आवास की सुविधा के पंजीकरण हेतु भी लाभार्थियों से पाँच हज़ार रुपए लिए जाते हैं। यहाँ किसी भी काम के लिए रिश्वत देना आपकी मजबूरी है। इनसे भी कहा गया है कि आप जबतक पाँच हज़ार रुपए नहीं देंगे, आवास नहीं मिलेगा, जब तक पैसा नहीं देंगे आपके यहाँ टाँका (हैण्डपम्प) नहीं लगेगा। ये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इस मुद्दे पर कार्यवाही करने की प्रार्थना कर रहे हैं।