कच्ची गाँव, दम्मन, गुजरात से पूर्णतः दृष्टिबाधित छात्र विजय कुमार सोनी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इस सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान मदद के रूप में इन्हें सिर्फ़ साझा मंच से ही तीन हज़ार रुपए मिले थे, जो अब ख़त्म हो गए हैं। इनके पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं है, इनके पिताजी का भी स्वर्गवास हो चुका है तथा इनकी माता जी भी पचास वर्ष से ऊपर की हैं। इनके पास राशन कार्ड भी नहीं है। ये साझा मंच मोबाईल वाणी से राशन की मदद माँग रहे हैं और सरकारी सुविधाओं को दिलवाने का प्रयास करने की प्रार्थना कर रहे हैं।