गुरुग्राम, दिल्ली से साझा मंच मोबाईल वाणी के सम्वाददाता नंद किशोर बता रहे हैं कि इस लॉक डाउन में बेरोज़गार हुए अधिकांश प्रवासी कामगारों के चार माह के सुनिश्चित रोज़गार हेतु पचास हज़ार करोड़ रुपए की लागत से गरीब कल्याण रोज़गार अभियान का वर्चुअल शुभारम्भ तेलिहार गाँव, ख़गड़िया, बिहार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ये कहते हुआ किया कि अबतक शहरों को संवारने वाले अब अपने गाँवों को संवारेंगे। इस योजना में कम से कम एक सौ पच्चीस दिनों का रोज़गार मिलेगा। इस योजना में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और उड़ीसा के एक सौ सोलह ज़िले शामिल किए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक बिहार के बत्तीस और उत्तर प्रदेश के इकत्तीस ज़िले शामिल हैं। इसके अंतर्गत आवास निर्माण, पौध-रोपण, जल-जीवन-मिशन, पंचायत भवन-निर्माण, सामुदायिक शौचालय-निर्माण, ग्रामीण सड़क, मंडी, गौशाला तथा आंगनबाड़ी-भवनों का निर्माण जैसे पच्चीस तरह के कार्य हैं। इससे प्रवासी कामगारों के ज़ख्मों पर काफ़ी हैड तक मरहम लगेगा।