पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद बढ़ते कोरोना-संक्रमण के मामलों से किसान चिंतित हैं। बेमौसम की बारिश ने भी उन्हें चिंता में डाल दिया है। लोग शारीरिक दूरी का थोड़ा भी पालान भी नहीं कर रहे हैं। काम न मिलने से श्रमिकों की चिंता बध गयी है और पता नहीं चल रहा कि कोरोना-संक्रमण के मामले कब ख़त्म होंगे!