दिल्ली आईएमटी मानेसर घंटाघर से सपना ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया था कि उन्हें लॉक डाउन के कारण राशन से जुड़ी समस्या हो रही थी। इस समस्या को उन्होंने साझा मंच में साझा किया था। इस के बाद उन्हें गुड़गांव नागरिक एकता मंच की पहल से राशन प्राप्त हो गया है।