साझा मंच मोबाईल वाणी के रिपोर्टर नंद किशोर कापासेड़ा, नई दिल्ली से बता रहे हैं कि कापासेड़ा के हरियाणा से लगे ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से काले रंग की पाईप्स के माध्यम से घर-घर पानी की सप्लाई की जा रही है, जिनके जगह-जगह टूट कर सड़कों पर पानी बहने से पानी तो बर्बाद हो ही रहा है, साथ ही सड़के भी ख़राब हो रही हैं और आवागमन भी बाधित हो रहा है। पानी की इस बर्बादी को रोकने वाला कोई नहीं है, तो फिर हम ये कैसे कह पाएँगे कि जल ही जीवन है!