ये पुजारी तिवारी कापासेड़ा से साझा मंच मोबाइल वाणी को बता रहे हैं कि दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में चौबीस-पच्चीस मज़दूर असमय काल-कवलित हो गए। अगर सरकार ने उनके जाने की उचित व्यवस्था कर दी होती, तो उनकी जान बच जाती।