दिल्ली, कापासेड़ा से साझा मंच मोबाईल वाणी के सम्वाददाता नंद किशोर बता रहे हैं कि सरकार द्वारा कम्पनियों को अपना काम शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद यहाँ उद्योग विहार में काम करने वाले लाखों श्रमिकों में से बहुतों का अड्डा कापासेड़ा है। लेकिन कोरोना-संक्रमण के कारण हुए लॉक डाउन से कापासेड़ा बॉर्डर और दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर पुलिस का पहरा रहता है। इस कारण आठ बजे की ड्यूटी करने के लिए उन्हें चार बजे ही घर से निकलना पड़ता है। कई लोगों को पुलिस के डंडे भी पड़ चुके हैं।