Yogender from Madhya pradesh by the means of saajha manch is asking question that what to do if the companies dont give salaries to their employees during lockdown?

Comments


अगर ठेकेदार आपका वेतन नहीं दे रहा है तो इसके लिए आपका नियोक्ता उत्तरदायी है, अगर कंपनी के स्टाफ या मैनेजर आपको वेतन देने के लुए तारीख देता है तो आप अपनी कंपनी से उसे लिखित में ले लीजिए। अगर फिर भी आपको आपकी सैलरी ठीक ढंग से नहीं मिल रही तो आप लेबर ऑफिस में यूनियन की सहायता या फिर खुद भी लिखित में शिकायत कर सकते हैं, जहां आपको यह प्रूफ देना पड़ेगा कि आपकी कंपनी ने आपको सैलरी नहीं दी है। हम आपको सुझाव देते हैं कि आप जब भी किसी कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो कंपनी आपको कुछ दस्तावेज देता है, यदि कंपनी आपको दस्तावेज नहीं देती है तो आपको इसकी मांग करनी चाहिए क्योंकि यह आपका अधिकार है और कंपनी आपको दस्तावेज देने से मना नहीं कर सकती , भले ही आप कॉन्ट्रैक्ट या पीस रेट के आधार पर काम कर रहे हों, केवल तभी आप यह साबित कर पाएंगे कि आप उस कारखाने से कार्यरत हैं, दस्तावेज़ जैसे : नियुक्ति पत्र, आई-डी कार्ड, वेतन पर्ची, यूएएन नंबर, ईएसआई I.P नंबर आदि । हमयह भी सुझाव देते हैं कि आप और आपके दोस्त यूनियनों के साथ जुड़े रहें।
Download | Get Embed Code

May 12, 2020, 6:15 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   industrial work   wages   workplace entitlements