ये पुजारी तिवारी, कापासेड़ा, नई दिल्ली में सुरक्षाकर्मी का काम करते हैं और इनका नियोक्ता हर महीने इनके वेतन से लगभग दस प्रतिशत बतौर कमीशन ले लेता है। उसका कहना है कि लॉक डाउन की अवधि के दौरान इनका वेतन पच्चीस प्रतिशत काट कर भुगतान होगा। ये साझा मंच मोबाइल वाणी से सहायता की अपील कर रहे हैं।