तमिलनाडु तिरुपुर से हमारे श्रोता मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि पिछले बार कई लोगों ने रिकॉर्ड किया था कि केवल परिवार वालों को ही राशन दिया जा रहा है। बैचलरों को राशन नहीं मिल रहा है। इस बारे में मीणा कुमारी आगे कहती हैं कि अगर कोई भी सरकारी व्यक्ति उनके घर के पास कागजी करवाई के लिए आते हैं तो बैचलर लोग चार -चार कर के आधार कार्ड दे कर टोकन ले सकतें है। जैसे की अगर एक रूम पर चार लड़के रहते हैं, वे सारे लड़के अपना -अपना आधार कार्ड दे कर एक टोकन प्राप्त कर सकतें हैं। ये प्रक्रिया महिला और पुरुष दोनों पर लागु हैं। इससे ये लाभ होगा की सभी को राशन मिल जायेगा।