गुजरात से गंगा राम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गुजरात पर कई बाहर राज्य से मज़दूरी के लिए आए है। लॉक डाउन के कारण परेशानी हो रही है। दुकानें बंद है। रसोई गैस की भी समस्या है परिवार के भरण पोषण में समस्या आ रही है।