हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 18 स्थित ग्राम सरौल से सोनू ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन का तीसरा दिन हो गया है और सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का फ़ायदा जनता उठा रही है। पर लोगों द्वारा घबरा कर भीड़ जमाए जा रहे है। इस कारण पुलिस द्वारा सख़्ती भी अपनाई जा रही है। वहीं प्रवासी मज़दूरों जो एक कमरे में 5 से 6 बंदे रहते है उन्हें बहुत समस्या हो रही है। बहुत दे श्रमिकों से ख़बर मिली कि उनकी संपर्क कंपनी प्रबंधन से नहीं हो पा रहा है। मज़दूरों को सोशल मीडिया ग्रुप्स व मैसेज द्वारा कंपनी के बंद होने का जानकारी मिल रही है। लेकिन अब तक कंपनी द्वारा मज़दूरों को आश्वासन नहीं मिला। सरकार द्वारा उन श्रमिकों को लाभ मिलेगा जो मज़दूर पहले से रजिस्टर्ड है।पर उनका क्या जो रजिस्टर्ड नहीं है। वो लोग को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। अगर आगे सुधार देखने को नहीं मिलता है तो श्रमिकों को और परेशानी होगी क्योंकि राशन के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
Comments
Bina Suchna ki Kati light Pichhle do Dino Se a Har din2 se 4 ghante
March 27, 2020, 2:08 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Manesar | Tags: electricity lockdown int-DT coronavirus civic issues