दिल्ली कापसहेड़ा से नन्द किशोर प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि राजेश कुमार नाम का एक श्रमिक जो उद्योग विहार सेक्टर 18 स्थित एक कंपनी में कार्य करते थे। 2013 में कंपनी में रुई धुनाई का कार्य करते वक़्त उनका एक हाथ कट गया। कंपनी के तरफ से उन्हें ईएसआई के तहत कोई पेंशन की सुविधा नहीं मिला केवल उन्हें एक लाख रूपए की राशि मुहैय्या की गई। अब वो एक हाथ नहीं होने के वजह से बहुत परेशान है। इसलिए श्रमिक सुरक्षा के साथ कार्य करें।