दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अलकनिरंजन से हुई। अलकनिरंजन ने बताया कि वो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। पंद्रह घंटे काम करने पर उन्हें मासिक 12,000 रूपए वेतन मिलता है।उन्हें पीएफ व ईएसआई की सुविधा भी नहीं मिलती है। उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिलता है।उन्हें कंपनी में छुट्टी भी नहीं मिलती। स्वास्थ्य समस्या होने पर छुट्टी अगर मांगी जाती है तो उन्हें नौकरी से निकालने की बात कही जाती है। मज़दूरों के हित के लिए कोई बजट पेश नहीं हुआ है इस पर अलकनिरंजन ने कहा कि मज़दूरों को एकता के साथ अपने हकों की मांग करनी चाहिए। अगर उन्हें सही से वेतन नहीं मिलेगा तो वो नौकरी बदल देंगे।