गुजरात राज्य के अहमदाबाद ज़िला से ऋषि की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से हीरा भाई से हुई। हीरा भाई ने बताया कि मज़दूरों को उनकी मज़दूरी के हिसाब से वेतन नहीं दिया जाता है। मज़दूरों के लिए जो भी अधिकार संविधान द्वारा प्राप्त है,उसे सरकार सही से मज़दूरों तक नहीं पहुँचाई जा रही हैं। सरकार द्वारा जो भी श्रमिकों के लिए क़ानून बनाई है , उसके ख़िलाफ़ मज़दूरों ने प्रदर्शन कर रखा है। हीरा भाई के अनुसार ,सरकार द्वारा जो भी मज़दूर विरोधी क़ानून बनाए गए है ,उससे कई मज़दूरों को बहुत नुकसान होगा।