साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दीवान सिंह जो उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वे बताते हैं कि कंपनी में यदि मजदुर इस्तीफा देता है लेकिन कंपनी उसकी अर्ज़ी पास नहीं करती है ,ऐसी स्थिति में मजदुर अपना पीएफ निकाल नहीं सकता है। मजदुर को ऐसे में क्या करना चाहिए?

Comments


अगर कंपनी आपको इस्तीफा देने से इंकार कर रही है तो आप इस्तीफा लिखित रूप में दे । एक सवाल यह है कि क्या आपके पास अपने पीएफ यानि यूएएन नंबर है ?अगर हैं ,तो आप कंपनी की अनुमति के बिना मतलब इससे रिजाइन का कोई सम्बन्ध नहीं है ,आप ऑनलाइन पीएफ निकाल या ट्रांसफर भी कर सकते है, हमें उम्मीद है कि आप इस जवाब से आप संतुष्ट होंगे।
Download | Get Embed Code

Dec. 3, 2019, 3:02 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements