तिरुपुर से हमारे एक श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो तिरुपुर स्थित एक कंपनी में कार्य करते हैं। उनकी समस्या यह हैं कि उनके पास कंपनी में कार्य करने का पूरा सबूत हैं परन्तु कंपनी द्वारा उन्हें बीते 10 दिन कार्य करने का वेतन,बोनस तथा पीएफ का पैसा नहीं मिला हैं।साझा मंच से उन्हें सहायता चाहिए Our listener works at ACM company in Tirupur. The company is not paying bonus, PF or even salary for the last 10 days. But the workers have proof of working there. They would like some help from Saajha Manch.

Comments


आपने सूचित किया है कि कंपनी ने आपको पिछले 10 दिनों से पीएफ / वेतन / बोनस का भुगतान नहीं किया है,क्या आप यह स्पष्ट कर सकते हैं कि आप अभी भी कंपनी में काम कर रहे हैं या आपने छोड़ दिया है? यदि आप अभी भी वहां हैं, तो कृपया ऐसे अन्य श्रमिकों को इकट्ठा करें और एचआर के पास जाएं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि आप जानते हैं कि आपके पास रोजगार का प्रमाण है। यदि आप पहले ही कंपनी छोड़ चुके हैं और इस पैसे को निकालना चाहते हैं, तो कृपया हमें बताएं कि आपके पास रोजगार का क्या प्रमाण है। हम आगे मदद करने के लिए संपर्क में रहेंगे।
Download | Get Embed Code

July 31, 2019, 9:54 p.m. | Tags: int-PAJ