दिल्ली एन.सी.आर के उद्योग विहार से चाँद राम साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उद्योग विहार स्थित 245 नंबर की कंपनी में वो कार्य करते हैं। साल 1992 में उन्होंने यह कंपनी ज्वाइन की थी। कंपनी पहले पी.एफ का पैसा काटती थी लेकिन साल 2015 के नवंबर महीना से कंपनी पी.एफ काटना बंद कर दी हैं । उन्होंने यह समस्या की शिकायत क़रीब तीन बार कर चुके हैं लेकिन अब तक इस पर कोई कारवाही नहीं की गई।
Comments
जी आपको बताना चाहेंगे कि PF office मे जो शिकायत आपने की है, उसी के संदर्भ मे एक RTI Application लगा के जवाब मांग लीजिए कि आपकी शिकायत पर क्या कार्यवाही की गई है।
July 29, 2019, 12:06 p.m. | Tags: int-PAJ industrial work workplace entitlements