दिल्ली एन.सी.आर के उद्योग विहार से नन्द किशोर साझा मंच के माध्यम से बताते है कि वे अभी उद्योग विहार स्थित अर्जुन ऑटो में उपस्थित है एवं वहां के श्रमिकों से बात-चीत करते हुए । श्रमिक बताते है कि कंपनी में कोई समय फिक्स नहीं किया जाता है, कभी 9 घंटे तो कभी 10 घंटे काम करवाते है। कम्पनी जितना काम करवाती है उस हिसाब से वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। इन्हे मासिक 9000 रुपए वेतन दिया जाता है। साथ ही वे बताते है कि कम्पनी जितना टाइम बोले उतना ही टाइम आना / जाना होता है और जो भी कम्पनी के आदेश का पालन नहीं करता है उसे कम्पनी से निकाल दिया जाता है। इन समस्याओ से परेशान होकर श्रमिक काम पर जाने से इंकार कर रहे है।

Comments


दिल्ली एन.सी.आर के उद्योग विहार से नन्द किशोर साझा मंच के माध्यम से बताते है कि वे अभी उद्योग विहार स्थित अर्जुन ऑटो में उपस्थित है एवं वहाँ के श्रमिकों से बात-चीत करते हुए बताते है कि कंपनी में कोई समय फिक्स नहीं किया जाता है, कभी 9 घंटे तो कभी 10 घंटे काम करवाते है। कम्पनी जितना काम करवाती है उस हिसाब से वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। इन्हे मासिक 9000 रुपए वेतन दिया जाता है। साथ ही वे बताते है कि कम्पनी जितना टाइम बोले उतने ही में टाइम आना-जाना होता है और जो भी कम्पनी के आदेश का पालन नहीं करता है उसे कम्पनी से निकाल दिया जाता है। इन समस्याओ से परेशान होकर श्रमिक काम पर जाने से इंकार कर रहे है।
Download | Get Embed Code

May 10, 2019, 11:36 a.m. | Tags: int-PAJ   labour   wages