बिहार राज्य के मधुबनी जिला से शीतल झा साझा मंच के माध्यम से बताते है कि वे दिल्ली एन.सी.आर के उद्योग विहार में काम करते है। वे कहते है कि यहाँ वेतन बहोत काम दिया जाट है, 9000 में परिवार का भरण पोषण बहोत मुश्किल हो जाता है। साथ ही वे बताते है कि इससे पहले वे सोनीपत में काम करते थे लेकिन वह भी वेतन सही से नहीं दिया जाता था और फिर काम से निकाल दिया गया।