दिल्ली एनसीआर कापसहेड़ा से राजेश कुमार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि उनके यहाँ काम के लिए बहुत है जिल्ल्त उठानी पड़ती है। फैक्ट्रियों में वेकेंसी नहीं होती है। लेबर हजारों की संख्या में रोड पर घूमते हैं। ठेकदार उनकी सैलरी उनको समय से नहीं देती है। जो वेतन सरकार द्वारा लागू किये गए हैं वो भी नहीं मिलती है। इस समस्या को दूर करने के बारे में कोई सोचता ही नहीं है। मजदूरों को उनका हक़ मिलना चाहिए

Comments


साझा मंच मोबाइल वाणी श्रमिकों के अधिकारों से जुड़ी हर जानकारी देता है, और लगातार प्रयास कर रहा है कि हर श्रमिक जागरुक बने, शोशण के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए आगे बढ़े, अपने अधिकारों को जाने और उसे पाने के लिए डटा रहे। इसीलिए हम श्रमिकों के अधिकारों से जुड़े कार्यक्रम सुनाते हैं, आपके सवालों का जवाब देते हैं और साथ ही उम्मीद करते हैं कि आप सभी ऐसे सी अपने संदेश भेजें या अगर आपके साथ कार्यस्थल में शोषण हो रहा है तो आप अपना संदेश रिकॉर्ड करवाएं। धन्यवाद
Download | Get Embed Code

Aug. 1, 2018, 3:50 p.m. | Tags: int-PAJ   labour