बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मुना कुमार बता रहे है कि मुजफ्फरपुर जिला में करीब आठ लाख मजदूर निबंधित है। लेकिन सरकार के द्वारा उस निबंधन में समय -समय में बदलाव किया जाता है। जिस कारण कामगार मजदूरों को पैसा नहीं दिया जा रहा है, और मजदूरों को परेशान किया जाता है । साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार सरकार हर समय कुछ न कुछ नए नियम ला कर मजदूरों को परेशान करती है। वे कहते है कि सरकार के द्वारा जो मजदूरों का निबंधन किया जाता है, वो प्रक्रिया भी काफी जटिल है। जिस कारण मजदूर भाई निबंधन भी नहीं करा पाते हैं।