बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से बिनोद जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है , कि श्रमिक विभाग द्वारा बनाया गया 2012 से 2018 तक के मजदुर कार्ड की राशि को श्रमिक विभाग के द्वारा श्रमिकों को प्राप्त नहीं हो सका है।उसके बाद भी नया मजदुर कार्ड बनाया जा रहा है। लेकिन जो मजदूरों को बिहार शताब्दी योजना से लाभ प्राप्त होना था, उस योजना का लाभ भी मजदूरों को प्राप्त नहीं हो सका है। सरकार के लापरवाही के कारण करीब 6 वर्ष बीत चुकें हैं ,परन्तु आज तक मजदूरों को राशि नहीं मिल पाई है।सरकार के द्वारा कहा गया था की 15000 हजार की राशि मजदूरों को दी जाएगी, उसके बाद सरकार द्वारा कहा गया की 39000 हजार की राशि दिया जयेगा , परन्तु वें राशि भी मजदूरों को आज तक नहीं मिल पाया है ।