राज्य दिल्ली के उद्योगविहार से शिवसागर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि वो श्री गुरु पापा फैशन में काम करते थे। कंपनी ने पन्दरह मजदूरों को काम पर से निकाल दिया। और सभी मजदूरों का तीन महीने का वेतन रोक लिया। इसके लिए सभी मजदुर लेबर कोर्ट का चक्कर काट रहे हैं तारीख़ पर तारीख मिलती जा रही है। और मजदूरों को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।