झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से संतोष कुमार पासवान साझ मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत जितने भी ठेकाकर्मी है जो सरकारी प्रतिष्ठान में काम कर रहे हैं। तथा जिनका दस वर्ष पूर्ण हो गया है उन सभी के लिए सरकार ने आदेश जाहिर किया था कि बहुत ही जल्द ऐसे मजदूरों को स्थाई नौकरी दी जाएगी।परन्तु अबतक ऐसा नहीं किया गया। मजबूरन सभी ठेका कर्मी 15-6-2015 को जनसंवाद केंद्र में लिखित आवेदन भी जमा किया। पर अबतक मजदूरों को स्थाई नौकरी देने का कोई प्रक्रिया नहीं किया जा रहा है। पदाधिकारी सरकार के आदेश का उलंघन कर रहे हैं। यही नहीं मजदूरों को 12-13 माह में एक बार वेतन का भुगतान किया जाता है। ऐसे में मजदूरों का भविष्य अंधकार मय होता नजर आ रहा है।