Transcript Unavailable.

बकरो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत फुसरो से मुकेश पंडित जी ने मोबाइल वाणी पर एक चुटकुला प्रस्तुत किया है, जो आधारित है दुकानदार और ग्राहक पर

बोकारो जिले के फुसरो ग्राम से मुकेश पंडित जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक चुटकुला प्रस्तुत कर रहे है,जिसमे उन्होने दो व्यक्तियो की लड़ाई को दर्शाया है,

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो जिले के खुसरो ग्राम से मुकेश पंडित जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक चुटकुला प्रस्तुत कर रहे है जिसमे महिला और डॉक्टर के ईलाज को दर्शाया है।

मुकेश पंडित,बोकारो के फुसरो से मोबाइल वाणी के माध्यम से पर्यावरण पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसमे बता रहे है कि पर्यावरण को दूषित नहीं करना चाहिए।हरे-भरे पेड़ लगाना चाहिए और इसका बचाव करना चाहिए क्योकि पेड़ नहीं होगी तो न मिलेगी ऑकसीजन,मुश्किल में पड़ जाएगी जीवन। दोस्तो अगर आप भी कोई गीत, कविता या शायरी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल करें निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।

प्रखंड-नवाडीह,बोकारो से मिश्री लाल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज दोपहर में ऊपर-घाट पर झमाझम बारिश हो रही है किसान काफी खुश है और खेतों में बीज भी बोया जा चूका है उम्मीद है कि इस तरह से बारिश रही तो धान रोपने का काम भी हो जायेगा, इस बारिश से खुशनुमा माहौल बन चूका है और बहुत जोर से बारिश हो रही है खेतों में पानी पूरी तरह से भर चूका है इससे किसान काफी खुश दिखाई दे रहे है।

जिला बोकारो, बेरमो से खिरोधर राज महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की भयन्कर बीमारी की चपेट मे अा सकता है घनी अाबादी . फुसरो नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, फुसरो के कई वार्डो मे कचरे और गंदगी का ढेर लगा हुअा है।पिछले दो माह से बाजार सहित वार्डो मे साफ-सफाई का काम नही किया गया है।कांशीनगर सड़क स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के समीप भारी कचरा सहित गंदगी जमा हो चुका है, जिससे दुर्गंध फैल रहा है राहगीरो का चलना दूभर हो रहा है। वही पटेल नगर स्थित तालाब भी कचरा से भर गया है यदि वर्षा पूर्व इनकी सफाई नही की गयी तो हजारो की घनी अाबादी भयन्कर बीमारी की चपेट मे अा सकता है.इस और ग्रामीणो ने मोबाइल मीडिया के माध्यम से अधिकारियो का ध्यान कई बार अाकृष्ट कराया है पर् अधिकारि कानो मे तेल डालकर सोये हुए जिससे ग्रामीणो मे अाक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Transcript Unavailable.