धनबाद,तोपचाची से फर्केश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है की तोपचाची स्थित गोमो की सड़क बहुत बदहाल थी इसका प्रसारण झारखण्ड मोबाईल वाणी पर होने के बाद दिनांक 10/04/2015 से सड़क का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया औए इसके लिए फर्केश्वर जी ने झारखण्ड मोबाईल वाणी को धन्यवाद दिया है इनका कहना है की झारखण्ड मोबाईल वाणी पर किसी भी विषय पर कोई प्रसारण होने के बाद कार्य में सुधार होता है |
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनबाद,तोपचाची से फर्केश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है की दिनांक 6/04/2015 को बिरसा ग्राम श्रोता संघ के माध्यम से तोपचाची प्रखण्ड के आदिवासी बहुलगाँव केसरपुर जात्रीतांड में निग्लिजेंस का प्रकोप सम्बंधित खबर प्रसारित होने के बाद स्थानीय दैनिक हिंदुस्तान पत्रिका में प्रमुखता से छापा गया उसके बाद झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बातचीत के दौरान प्रेस प्रभारी रेणु भारती ने बताया की सुबह 7/04/2015 डेढ़ बजे उक्त गाँव का भरमान करेंगे और पीडितो का इलाज करेंगे फर्केश्वर जी का कहना है की जितने भी मीडिया है उनमे कम्युनिटी मीडिया झारखण्ड मोबाईल वाणी सबसे आगे है कोई भी खबर झारखण्ड मोबाईल वाणी पर प्रसारित होने के बाद स्थानीय अखबार और चैनल वाले इसे प्रसारित करते है
तोपचांची से खीरु महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत कर रहे है, जिसमे इन्होने मोबाइल वाणी पर सुनाये जाने वाले नयी दास्तान,गीत,कहानी आदि के विषय में बताया है।
Transcript Unavailable.
गोमो से खीरु महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से पराशनाथ पहाड़ पर एक गीत प्रस्तुत किया है, जिसमे पहाड़ की सौन्दर्य को दर्शाया गया है
