बोकारो: ज्ञानेंद्र कुमार सिंह स्टील सिटी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के मध्य से कहते हैं कि किसी भी घरो में बहु और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दहेज़, बलात्कार, यौन उत्पीड़न की मामला दिनो-दिन बढ़ ही रहा है और यह मामला किसी भी जगह पर होती है. आज महिलाओं के साथ इतनी बड़ी-बड़ी घटना हो रही इसके बावजूद यह कहा जाता है की देश की अधि आबादी यही के महियों को उनका हक़ मिल रहा है.

बोकारो: ज्ञानेद्र कुमार सिंह बोकारो स्टील सिटी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आय दिन टीवी और अख़बार में देखने पढने को मिलता है महिलाओं के हिंसा से जुडी खबरे इससे यह सवाल उत्पन्न होता है कि क्या वाकई में महिलाए को उनका अधिकार मिला है वे कही बेखौप आ-जा सकती है.बिलकुल नही आज हर कदम पर महिलाओं को दर होता है की किस जगह न जाने कौन सी घटना उनके साथ घाट जाये।

बोकारो: ज्ञानेद्र कुमार सिंह स्टील सिटी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज महिलाये बुलंदियों को छू रही हैं और इसके लिए वे हर क्षेत्र में प्रयाश भी आकर रही है क्या वास्तव में उन्हें उनका अधिकार मिला है.आज महलाए कई क्षेत्रों में पुरुषो के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही फिर भी महिलाये मजबूर है घर के चारदिवारी के अन्दर सिमट कर रहने में।

बोकारो: ज्ञानेद्र कुमार सिंह बोकारो स्टील सिटी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महिलाओं के साथ होने वाली घरेलु हिन्ह का मुख्य कारन है नशा. पुरुष वर्ग खास कर युवा वर्ग के लोग नशे में धुत होकर घर में महिलाओं के साथ मारपीट करते है और उन्हें तरह तरह के प्रताड़ना देते है.अत: नशा मुक्ति अभियान अगर चलाया जाये तो वह काफी हद तक कारगर शिध होगा।

जिला बोकारो से ज्ञानेद्र कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि महिलाओ पर बढ़ते अत्याचार के मामले में हमारे में समाज में कितने भी कदम उठाया जाए पर वो कम है।

जिला बोकारो से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कुछ दिन पूर्व झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह समाचार दिए थे की चास निवासी प्रीटी कुमारी को मकान मालिक द्वारा पिटा गया था।पीडिता द्वारा जानकारी थाना में दर्ज किया गया लेकिन पैसे के बल पर थाने दार ने मुजरिम को छोड़ दिया गया।मुजरिम ने पीडिता के परिवार वालो पर के झूटी मुकदमा दर्ज कर दिया।गरीबी के कारन पीडिता के परिवार वाले किसी प्रकार की कारवाही नहीं कर पा रहे है।अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी श्रोताओ इस विषय पर अपनी राय दे।

जिला बोकारो से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कुछ दिन पूर्व झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह समाचार दिए थे की चास निवासी प्रीटी कुमारी को मकान मालिक द्वारा पिटा गया था।पीडिता द्वारा जानकारी थाना में दर्ज किया गया लेकिन पैसे के बल पर थाने दार ने मुजरिम को छोड़ दिया गया।मुजरिम ने पीडिता के परिवार वालो पर के झूटी मुकदमा दर्ज कर दिया।गरीबी के कारन पीडिता के परिवार वाले किसी प्रकार की कारवाही नहीं कर पा रहे है।अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी श्रोताओ इस विषय पर अपनी राय दे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.