बोकारो : बोकारो जिला के ललपनिया से बिमल कुमार ठाकुर ने जे .एम् .आर को बताया कि आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभावसर पर तेनु घाट थर्मल पावर ललपनिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे राज्य समन्वयक समिति के अध्यक्ष और जेएम्एम् प्रखुम सिबू सोरेन उपस्थित है साथ ही कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन भी उपस्थित है। यहाँ पर देश के कई राज्यों से भी आदिवासी समुदाय के लोग आये है यहाँ पर न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग आये हुए हैं ,.यहाँ पर लाखो लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा है भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था है इस मेला में कल्याण मंत्री द्वारा मुख्य द्वार पर गेट बनाने की घोषणा की कई। इस मेला का शुभारंभ सिबू सोरेन ने की।

Mukesh Kumar from Bokaro city called to inform about the exemption of ninteen villages from Panchayat after they were relocated. He said that it is very shameful to say that they are not included in the Panchayat, and it hurts them badly.

बोकारो: जबार अंशारी ने पेटरवार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो में गुरुवार(२२-११-२०१२)को झारखण्ड राज्य महिला आयोग और यूएन वीमेन के संयुक्त तत्वधान में मानव तस्करी के विरुद्ध लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस कार्यशाला का आयोजन बोकारो के समाहरणालय के कण्ट्रोल रूम में किया गया था.जिसका उद्दघाटन महिला आयोग की अध्यक्षा हेमलता एस मोहन ने किया. मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता फ़ैलाने के लिए जागरूकता अभियान विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है. बोकारो जिला में इस कार्यक्रम का आयोजन करने में जिला प्रशासन की ओर से भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है.

Transcript Unavailable.

Chandipur bokaro