Transcript Unavailable.
जिला कोडरमा से भोला नाथ मेहता झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कोडरमा जिले में सभी छात्रो नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश और कंप्यूटर का प्रशिक्षण कोचिंग क्लाश खोला गया है।
Transcript Unavailable.
कोडरमा से बसंत मेहता झारखंड मोबाइल वाणी के मध्यम से बताते हैं क़ी डॉमचांच प्रखंड के अस्पताल यहाँ क्यू सभी पंचयतो के लिए बहुत महत्वपूर्ण अस्पताल है लेकिन यहाँ कोई डॉक्टर उपस्थित नही रहते केवल एक नर्स बसंती देवी हैं, अभी ग्रामीण छेत्रो से बहुत सारे मरीज आए हुए है पर देखने वाला कोई नही है, पहले इसके लिए शिकायत दर्ज कराई गई है कि डॉक्टर मनमानी तरीके से साप्ताह में एक दिन आते हैं नही तो नही ओर वहीं अपना निजी क्लिनिक खोल कर अच्छे से बैठते हैं और कमाई करते हैं, सिविल सर्जन भी अपना पल्ला झाड़ते हैं और अपने निर्देशानुसार कहते हैं की सबकुछ ठीक है, पर स्थिति ऐसा है की अभी कुछ पर्सव के लिए महिलाएँ आईं हैं जिसका स्थिति ठीक नहीं है, यहाँ पर कुछ लोग हैं जो कहते हैं कि आप तिलैया चले जाएँ कोई आचे डॉक्टर से दिखा लें अभी डॉक्टर साहब नही आएँगे अभी तुरंत गये हैं, बताते हैं कि यहाँ का ऐसा ही स्थिति रह गया है जब भी डॉक्टर के बारे में पूछा जाता है तो कहते हैं की अभी तुरंत गये हैं जो की ऐसा होता नहीं है, इतना बड़ा अस्पताल केवल दिखावा रह गया है इसका सरकारी लाभ किसी को भी नही मिल पा रहा है |
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कोडरमा से बसंत महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि कोडरमा नवोदय विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है,विद्यालय के बच्चे कल से अनसन में बैठे हुए है कारण है कि बच्चो को सही तरह से नही मिलता है भोजन और इस विषय में SDO को शिकायत किया गया है और वो भी अस्वासन दिए है कि ठीक हो जायेगा,और इस प्रकार कई बार पूर्व में भी इसकी शिकायत किया गया था लेकिन इसका असर कुछ नही हुआ, बच्चों का कहना है कि अगर इसका पूरी ब्यवस्था पुनः सुधार नहीं किया गया तो हमलोग भूख हड़ताल पर बैठे ही रहेंगे और तबतक खाना नहीं खायेंगे
Transcript Unavailable.
जिला कोडरमा से संजय कुमार राणा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं धरगांव पंचायत में काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब का भट्ठी चलाया जा रहा है,इसमें जल्द ही छापामारी किया जाए,इसे जितना जल्द हो सके शराब की भट्ठी पर रेड किया जाए।
जिला कोडरमा से संजय कुमार राणा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि धरगांव पंचायत में जंगल की अंधाधुन कटाई हो रही है,यंहा के लोग इसको अपने जीवन की जीविका का साधन बना चुके हैं।