Transcript Unavailable.

जिला सराएकेला,खरसावा से अख्तर हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी की माध्यम से बताते है की 21अक्टूबर को पिरूलडीह में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।21अक्टूबर1982में गोलीकांड हुई थी जिसमे सजित महतो और धनंजय महतो नामक दो व्यक्ति की मौत हुई थी इस मौके पर फुटबोल मैच का आयोजन किया जाता है.

जिला सराएकेला के खरसावा प्रखंड से अख्तर हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की चोडा पंचायत के लोग अब धीरे-धीरे मनरेगा के प्रति जागरूक हो रहे है.और मनरेगा के अंतर्गत कार्य मांगने के लिए लिखित दे रहे है.लेकिन कर्मचारियो पर कोई असर नहीं हो रहा है.दिनांक3/8 को एक बेरोजगार युवक ने काम के लिए आवेदन दिया था.जिसमे उसने सारी बाते लिखा था और मनरेगा में काम मांगने पर 15 दिनों के अन्दर काम नहीं देने पर जुर्माना देना पड़ता है.लेकिन 40 दिन होने के बाद भी कार्य नहीं मिला है.

Transcript Unavailable.

जिला सराएकेला से अख्तर हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चोडा पंचायत के लोगो में बहुत ख़ुशी देखी जा रही है. क्योकि लगभग दो सप्ताह के बाद बारिश हुई है. तथा दूसरी ख़ुशी इस बात की हुई की लगभग दो माह का चावल ग्रामीणो को कुल 82 किलो चावल दिया गया.

Transcript Unavailable.

Akhtar Hussain called from Chourai, Seraikella to update about the failed community meeting in Chourai to discuss on pollution and environment related issues. The meeting came to a halt when due to the heated arguments between the participant reached a peak. The meeting started at 11:30 am in the morning hours where Sub Divisional Officer, Chandil, Officials from Jharkhand Pollution Board, Tata Power Plant Project Head and many residents of the neighboring villages were present at the meeting.

सरायकेला- खरसावाँ: अख्तर हुसैन ने चोड़ा, सरायकेला- खरसावाँ से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चोड़ा गाँव के लोगों को आज तक बिजली की सुविधा नही मिल रहा है। बिजली नही रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। वो कहतें है कि वर्ष 2008 में राजीव गाँधी विद्युतीकारण के तहत बिजली खम्भे गड़े हुयें हैं लेकिन बिजली नही आई है।उन्होंने बताया कि आस-पास के गाँव में बिजली आ गई है। अत: सरकार से अनुरोध है कि यहाँ पर भी बिजली की सुविधा मुहैया कराइ जाये।

सरायकेला-खरसावाँ : अख्तर हुसैन ने तिरुल्डीह प्रखंड के चोड़ा पंचायत से बताया कि झारखण्ड सरकार ने शिक्षा की ओर एक अच्छी पहल की है जिसमे उन्होंने कहा कि चोड़ा में स्थित उत्क्रमित विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिणित करने की घोषणा की है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है यहाँ पर 2013 से पढाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिणित करने से बच्चों को सुविध होगी। चूँकि पहले बच्चों को यहाँ से 3 किलोमीटर की दुरी तय करके जाना होता था।

पारा शिक्षको की हड़ताल की वजह से पठन पाठन थाप हो गया है सरकार अगर ध्यान देती तो बच्चो के साथ शिक्षको का भी उद्धार होता होता है की सरकार का ध्यान तनिक भी जनता पर नहीं है शिक्षको का मानदेय बढ़ा देना चाहिये और बच्चो के भविष्य का ध्यान दे।